Former Union Minister Yashwant Sinha was asked to return from Srinagar Airport to the Jammu and Kashmir Administration. Yashwant Sinha is very angry with this incident on Tuesday. He says that the treatment that has been done to him is exactly the same as with a terrorist or a hijacker. Let us tell you that Yashwant Sinha has been a minister in the government of former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee.
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को पिछले दिनों श्रीनगर एयरपोर्ट से जम्मू कश्मीर प्रशासन से वापस जाने को कह दिया। मंगलवार को हुई इस घटना से यशवंत सिन्हा काफी गुस्से में हैं। उनका कहना है कि उनके साथ जो बर्ताव हुआ है वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा किसी आतंकी या फिर हाइजैकर कि साथ होता है। आपको बता दें कि यशंवत सिन्हा, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रह चुके हैं। मंगलवार को जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार श्रीनगर पहुंचे थे और यहां से उन्हें वापस चले जाने को कह दिया गया था।
#YashwantSinha #Srinagar #Article370 #ModiGovt